Sunday, May 30, 2010

सर्वोत्तम सुक्तियां- प्रस्तुतकर्ता - दीनदयाल शर्मा



सर्वोत्तम सुक्तियां

1. गलती मत ढूंढि़ए..हल ढूंढि़ए।
-हेनरी फोर्ड कार निर्माता

2. आहिस्ता चलने से नहीं,
सिर्फ चुपचाप खड़े रहने से डर।
-चीनी कहावत

3. आज का महानतम कलाकार भी
कल नौसिखिया था।
-फारमर्स डाइजेस्ट

4. लंबे फासले तय करने हों तो
कई छोटे-छोटे डग भरने ही पड़ेंगे।
-हेलमुट श्मिट, भूतपूर्व जर्मन चांसलर

5. बांट लेने से सुख दूना होता है
और दु:ख आधा।
-स्वीडन की कहावत

प्रस्तुतकर्ता - दीनदयाल शर्मा

1 comment:

दुलाराम सहारण said...

आपका ब्‍लॉग देखकर प्रसन्‍नता हुई।

सकारात्‍मक सोच एवं प्रगतिपरक विचारधारा से आप्‍लावित पोस्‍ट अच्‍छी लगीं।


बधाई।


निरंतर देखता रहूंगा।


सादर

Hindi Typing Tool